Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान लाठी डंडे के साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें एक युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया जबकि 3 अन्य लोगों भी घायल हुए हैं. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बुरी तरह घायल दिख रहा है और उसके सिर से खून बह रहा है. कहा जा रहा है कि पुलिस के सामने ही उसे पीटा गया लेकिन, किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की. 

ये घटना के शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर की है. घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया कि कि उनके गांव कम्हेनपुर में नौरंग सिंह और राजेश सिंह के बीच कुछ महीनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद से विरोधी पक्ष के मौसी के लड़के अजित सिंह मौके की तलाश में थे. बीती शाम को अजित को मौका मिल गया और उन्होंने अपने साथियों के साथ आकाश और उसके भाई आजाद सिंह को घेर लिया और उनसे मारपीट की. आरोपियों ने उनसे सोने की चेन और सोने की अंगूठी भी छीन ली. 

आपसी रंजिश की बात से इनकारइस मारपीट में आजाद सिंह बुरी तरह लहूलुहान हो गया, उसके सिर में चोट आई है. वहीं दूसरी पक्ष के अजित सिंह ने बताया कि उनके बीच पुरानी रंजिश जैसा कोई मामला नहीं है. वो अपनी दुकान पर मौजूद था तभी आकाश और आजाद एक मुर्गा लादे पिकअप चालक को मारते-पीटते उसकी दुकान के सामने आ गए. जब उसने अपनी दुकान के सामने झगड़ा करने से मना किया तो आकाश और आजाद ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनका पड़ोसी भी घायल हुआ है. 

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला रोड एक्सीडेंट का पता चल रहा है. जिसमें दो वाहन आपस में टकरा गए थे. इसी को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल दोनों पक्षों से अभी तक तहरीर नहीं मिली है. इस घटना में दोनों पक्ष से दो-दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

इस मामले में दोनों पक्षों के राजनीतिक दलों से भी जुड़े होने की बात सामने आई है. दोनों पक्ष अलग-अलग सियासी दलों से जुड़े बताए जा रहे हैं. जिसके बाद ये मामला हाई प्रोफाइल हो गया है.

'लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है', झारखंड की धरती पर गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ