कोडिंग कफ सिरप के मामले में आजमगढ़ में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा की तहरीर पर दीदारगंज थाने की पुलिस ने जेठारी नर्वे निवासी बीपेंद्र सिंह पुत्र अशोक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोडिंग कफ सिरप की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड नहीं देने पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Continues below advertisement

ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के जेठारी नर्वे निवासी बीपेंद्र सिंह की मार्टिनगंज के बनगांव में ए एस फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर है. उन्होंने आजमगढ़ की दो, बस्ती की तीन और जौनपुर की एक फर्म से कोडिंग कफ़ सिरप की कुल 3 लाख 28 हजार बोतल खरीदी थी.

निरीक्षण में दुकान बंद और रिकॉर्ड अनुपलब्ध

28 नवंबर को निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली थी. पूछताछ के दौरान मकान मालिक ने बताया कि 1 साल पहले ही वह दुकान छोड़ चुका है. इस पर उसके घर गए. वहां भी वह नहीं मिला. कई बार फोन किया गया. लेकिन रिसीव नहीं हुआ. व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए भी खरीद बिक्री का विवरण मांगा गया. लेकिन कोई उपलब्ध नहीं कराया गया. जीएसटी विवरण अकाउंट नहीं उपलब्ध कराया गया. ऐसे में कफ सिरप के दुरुपयोग की आशंका है.

Continues below advertisement

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया की ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. विवेचना की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है. फर्जी कफ सिरप में मामले में अन्य लोगों के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.