रामपुर, एबीपी गंगा। सपा सांसद आजम खान पर एक बार फिर मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं। अगस्त 2018 की 23 तारीख को एक न्यूज चैनल पर आजम खान के साक्षात्कार के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयानों पर लखनऊ में थाना गोमती नगर में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने गोमती नगर थाने में धारा 153a, 153b ,295a,500 व 506 में मुकदमा दर्ज कराया था।

अमर सिंह की शिकायत के मुताबिक आजम खान ने टीवी इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर कहा था कि 'हमारे देश में उस दिन दंगे बंद हो जाएंगे जिस दिन अमर सिंह और इन जैसे लोगों को परिवार सहित मार दिया जाएगा और इनकी बहू-बेटियों को तेजाब में गलाया जाएगा।'

अमर सिंह ने कहा कि आजम खान ने यह सब कहकर हिंदू-मुस्लिम दंगे की बात उठाई है। वह चाहते हैं कि इस तरह के दंगे हमारे देश में हों और उन दंगों में मेरे जैसे लोगों को परिवार सहित मारा जाए। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया है कि आजम खान इस तरह के दंगे करवाते रहते होंगे जिसके चलते उन्होंने यह सब कहा है।

आजम खान के बयानों पर उन्होंने खुद की और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए मानहानि की बात भी कही थी। अमर सिंह ने यह मुकदमा 17 अक्टूबर 2018 को गोमती नगर थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद अब इस मुकदमे की विवेचना रामपुर पुलिस को सौंपी गई है। क्योंकि, रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में आजम खान की जौहर अली यूनिवर्सिटी है जहां यह इंटरव्यू लिया गया था इसीलिए रामपुर पुलिस को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया एक मुकदमा जो थाना गोमती नगर लखनऊ में अक्टूबर 2018 में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना हो रही थी, जिसमें सांसद रामपुर (आजम खान) द्वारा किसी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया गया था। उसके आधार पर यह मुकदमा लखनऊ में पंजीकृत हुआ था। विवेचना में पाया गया कि यह इंटरव्यू जौहर विश्वविद्यालय रामपुर में दिया गया था इस आधार पर वह अभियोग जनपद रामपुर को ट्रांसफर हुआ है। विवेचना में जो साक्ष्य आएंगे उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई करके माननीय न्यायालय को रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि मुकदमा रामपुर सांसद मोहम्मद आजम खान के इंटरव्यू के आधार पर किया गया था। यह मुकदमा राज्यसभा सांसद अमर सिंह द्वारा कराया गया था। मुकदमे की विवेचना लखनऊ में हो रही थी। विवेचना में पाया गया कि इंटरव्यू रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी में दिया गया है दिया गया है, इसी आधार पर यह विवेचना यहां आई है।