Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिला कारागार में आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान कैदियों ने भी आजादी के इस जश्न को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया. कारागार में आयोजित किए गए इस जश्न में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम भी शामिल हुईं. उन्होंने यहां पर खेलकूद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले कैदियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और प्रतीक चिन्हों का वितरण किया. 


जिला कारागार में ऐसे मना जश्न
देशभर में आज आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत जिला कारागार में भी कैदियों ने एक से बढ़कर एक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर कैदियों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद डीएम श्रीमती श्रुति सिंह ने रस्सा-कसी, कुर्सी दौड़, छल्ला फेंक, गोला फेंक, खो गेम, महिला खेलकूद व रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्रकला में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला कैदियों के अलावा एम ए परीक्षा में उत्तीर्ण सहित कुल 56 कैदियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. 


Independence Day 2022: अखिलेश यादव बोले- देश के सामने चुनौतियां, मंहगाई और बेरोजारी चरम सीमा पर, इन बातों का भी किया जिक्र 


डीएम ने दिए मेडल और प्रशस्ति पत्र


इस मौके पर जिला अधिकारी ने बकरी पालन योजना के तहत 7 कैदियों को दिए गए प्रशिक्षण से प्रसन्न होकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की. डीएम ने कहा कि जेल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को कराया जाना सरकार की प्राथमिकता है. जिससे कैदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जाए. साथी कैदियों को सरकारी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. जिससे वो कारागार से बाहर जाकर समाज में एक आदर्श नागरिक बनकर अपना जीवन यापन करें और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके. 


ये भी पढ़ें- Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो