Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में मजाक ने दोस्त की जान ले ली. आत्महत्या (Suicide) के पहले शाहिद ने सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा दोस्त वेद प्रकाश सभी के सामने मजाक बनाता था और बेइज्जत करता था इसीलिए आत्महत्या कर रहा हूं. आप अपने दोस्त ही नहीं किसी से अगर कोई मजाक करें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ऐसा करने या कहने से कोई शर्मिंदा तो नहीं हो रहा है. अयोध्या में शाहिद ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे लगता था कि उसका दोस्त वेद प्रकाश उसे सबके सामने अपमानित करता है और चिढ़ाता है.

क्या लिखा सुसाइड नोट मेंअयोध्या के साकेत महाविद्यालय के छात्र शाहिद ने शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे शाहिद की जेब से एक सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट में शाहिद ने लिखा है कि उसका दोस्त खासकर वेद प्रकाश वर्मा सार्वजनिक जगहों पर चिढ़ाता था. सभी दोस्तों के सामने मजाक बनाता था और उसकी बेइज्जती करता था इसीलिए वह तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि, अम्मी अब्बू मुझे माफ करना.

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई

दोस्त पर दर्ज कराया मुकदमासुसाइड नोट के सामने आने के बाद परिजनों का भी कहना है कि, 2 महीने से शाहिद अपने दोस्तों के किसी बात को लेकर मानसिक पीड़ा से ग्रसित था. अब शाहिद के परिजनों ने उसके दोस्त और आरोपी छात्र के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं आरोपी युवक बस्ती जनपद के नंदनगर के पास महेबा का निवासी बताया जा रहा है जो अब फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं .

मृतक के भाई ने क्या कहामृतक के भाई ने कहा पिछले 2 महीने से अपने दोस्तों की किसी बात को लेकर शाहिद लगातार मानसिक पीड़ा से ग्रसित था. इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शाहिद के दोस्तों को गिरफ्तार किया जाए.

सीओ ने क्या कहाअयोध्या के सीओ डॉक्टर राजेश तिवारी ने कहा, कल एक युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यूपी में खुली चिट्ठियों का दौर जारी, शिवपाल यादव की पार्टी ने अखिलेश यादव को यूं दिया जवाब, पूछे ये सवाल