Uttar Pradesh News: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यूपी में अयोध्या के गुलाबबाड़ी मैदान में महापंचायत की. इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कोर्ट जाओगे तो हारोगे इसलिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. टिकैत ने कहा कि जिस तरह विपक्ष के कमजोर होने पर तानाशाह का जन्म होता है उसी तरह भारत के तानाशाह का जन्म हो चुका है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं. टिकैत ने साफ कहा कि धान ले लेंगे लेकिन बिना पराली के धान कैसे पैदा होगा, उसकी तकनीक हमें भी बता दो. किसान पराली डीएम के यहां छोड़ आए. हालांकि राकेश ने कहा कि वह तो जनता को जागरूक कर रहे हैं लेकिन इससे होगा कुछ नहीं क्योंकि लोग बीजेपी के दरवाजे पर चले जाएंगे.

किसान मुकदमे हार रहा- टिकैतराकेश टिकैत ने कहा, कोर्ट में सारे लोग हारेंगे, जो किसान कोर्ट में जाएगा वह हारेगा, आंदोलन से ही जान बच सकती है. भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 में जो संशोधन किया गया और उसमें मॉडल एक्ट बना दिया गया. मॉडल एक्ट स्टेट को दे दिया और स्टेट की पूरी पावर डीएम के हाथ में है. अब आज आप देख रहे हैं कि जितने भी केस लड़े जा रहे हैं उनमें किसान पूरे देश में जमीन के मुकदमे हार रहा है. किसान के हाथ में आंदोलन होगा तो जमीन बचेगी और यह देश बचेगा नहीं तो नहीं बचने वाला है. किसी देश में विपक्ष कमजोर हो जाता है तो वहां तानाशाह का जन्म होता है और यहां पर तानाशाह का जन्म हो गया है, इसलिए क्रांति होगी.

MSP पर होगा आंदोलन- टिकैतराकेश टिकैत ने कहा, बिना पराली के धान कैसे पैदा होगी. एमएसपी पर अलग-अलग पंचायत चल रही है. इसपर एक बड़ा आंदोलन होगा. एमएसपी और महंगाई पर पूरे देश में आंदोलन होगा. हम तो जनता को जागरूक कर रहे हैं लेकिन होना कुछ नहीं है. एक भी व्यक्ति अगर चुनाव हारा तो इलेक्शन कमीशन में गया क्या?  अगर इलेक्शन कमीशन में गया तो वह दरवाजे से निकलते ही बीजेपी के दरवाजे पर गया और वहां ज्वाइन कर लिया. जब देश के आम लोगों में इतना डर और भय हो जाएगा तो क्या होगा?.

Mainpuri By-Election: मैनपुरी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने क्यों नहीं उतारा उम्मीदवार? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब