Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां दिन हैं. आज से अयोध्या में बाहरी लोगों के एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अब सिर्फ़ वहीं लोग यहां आ सकेंगे जिन्हें राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया गया है. ऐसे में कई वीवीआईपी मेहमान अयोध्या आएंगे. ऐसे में यातायात को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है. अयोध्या में 19 जनवरी से अगले आदेश तक ट्रैफ़िक को डायवर्ट कर दिया गया है. कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. 


भारी वाहनों का रूट डायवर्ट (19 जनवरी से अगले आदेश तक)
- गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को कौड़ीराम से आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्ट किया गया है.
- गोरखपुर से संतकबीर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, गोंडा, जरनल रोड, चौकाघाट से सफ़दरजंग और लखनऊ डायवर्ट किया गया
- आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे
सीतापुर, शाहजहांपुर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जाना होगा, 
- सुल्तानपुर से गोरखपुर आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और रायबरेली से बस्ती आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भेजा जाएगा. 
- लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से जा सकेंगे. 
- आज़मगढ़, अंबेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जा सकेंगे. 
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन फतेहपुर, लालगंज क़स्बा से शिवगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे


सभी प्रकार के वाहनों के लिए (21 से 22 जनवरी रात 8.00 बजे तक)
- सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 
- लखनऊ से बाराबंकी की ओर वाले वाहनों को दरियाबाद से टिकैतनगर रामनगर होते हुए डायवर्ट किया गया
- बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी मोड़ से दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे. 
- रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे.
- बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, कर्नेलगंज से जरवल रोड और सफ़दरगंज से लखनऊ रवाना किया जाएगा.


इसके अलावा अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज़ बसों को दिनांक 21 और 22 जनवरी को किसी अन्य रूट से भेजा जाएगा. अयोध्या टर्मिनेट होने वाली रोडवेज़ की बसों की इन दोनों दिनों में एंट्री नहीं होगी. 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. इसके अलावा अयोध्या में बिना निमंत्रण के कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. स्थानीय लोगों को भी पास जारी किए गए हैं. बिना पहचान के कोई भी यहाँ से वहां नहीं जा सकेंगा. 


Ram Mandir: रामलला की खुली आंखों वाली तस्वीर पर आचार्य सत्येंद्र दास ने जताई नाराजगी, कहा- ये किसने किया होगी जांच