UP News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhumi Tirth Kshetra Trust) ने साफ कर दिया है कि अक्टूबर 2023 में प्रथम तल तैयार हो जाएगा यानी कि हर राम भक्त की इच्छा जल्द पूरी होने वाली है. महज 10 महीने का और इंतजार बचा है. जब राम मंदिर बन करके तैयार हो जाएगा. भगवान रामलला (Ramlala) के मंदिर को इस कदर बनाया जा रहा है कि बरसों तक किसी भी तरह का कोई भी नुकसान ना हो. रामलला के मंदिर के साथ-साथ वानर राज सुग्रीव (Sugriva) के मंदिर निर्माण के लिए इंजीनियर काम कर रहे हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही यह निर्णय ले चुका है कि परकोटे में भगवान सूर्य, भगवान शंकर, भगवान गणेश, हनुमान जी और अन्नपूर्णा माता का मंदिर बनाया जाएगा. इसके साथ ही परकोटे के बाहर यानी दक्षिणी छोर पर महर्षि अगस्त्य, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि वशिष्ठ, माता शबरी, निषाद राज, जटायु और अहिल्या के मंदिर बनाए जाएंगे लेकिन बीते दिनों हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि भगवान राम के मंदिर में वानर राज सुग्रीव को भी स्थान दिया जाए. 

चंपत राय ने मंदिर निर्माण पर दी यह जानकारीचंपत राय ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'जमीन से लगभग 21 फीट ऊंचा होगा. वहां पर 11 फीट 10 इंच तक पत्थर एक के ऊपर एक रख दिया गया है. आठ लेयर कम्पलीट हो गए हैं. जिस फ्लोर पर आप खड़े थे, उसके नीचे भी 5 फीट पत्थर को चारो तरफ ग्रेनाइट से फंसा गया है. नींव की मजबूती के लिए गर्भ गृह की चारों ओर एक और दीवार बन रही है. उसको परिक्रमा कहा जाएगा. ये सब 11  फीट 10 इंच तक ऊपर जा चुका है. 5 फीट ऊपर जाने के बाद बीम रखने का काम शुरू हो जाएगा. ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 170 खंभे लगेंगे.'

ये भी पढ़ें-

UP News: भारत जोड़ो यात्रा में AAP को नहीं मिला निमंत्रण, संजय सिंह बोले- 'रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया'