Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है, तो वहीं यूपी सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में अब अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सूर्यवंशी राम की नगरी को सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से जगमग किया जाएगा. सरकार 168 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाने जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरा प्लान तैयार कर लिया गया. इसके अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात भी मिल चुकी है, इतना ही नहीं यहां के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का काम किया गया है. 


सोलर प्लांट के लिए 168 एकड़ जमीन चिन्हित
अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने 168 एकड़ भूमि चिह्नित की है. इसे नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को दिया गया है, वहां NTPC द्वारा सोलर प्लांट लगाया जाएगा. हम बड़े पैमाने पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं और अयोध्या के पार्कों में सोलर ट्री लगाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा सोलर लाइट लगाकर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दें.



40 मेगावाट का लगाया जाएगा सोलर प्लांट
उन्होंने बताया कि NTPC द्वारा 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इस कार्य को बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 10 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा, उसके बाद कुल मिलाकर 40 मेगावाट का होगा. इसके अलावा शहर की सड़कों पर बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है. साथ अयोध्या जनपद में जो पार्क है वहां पर भी सोलर ट्री लगाई जा रही है. सूर्य कुंड के अलावा शहर के कई पार्कों में सोलर ट्री गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिकतम सोलर लाइट का प्रयोग किया जाए. सोलर लाइट पर्यावरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं. इस लिए सोलर लाइट को प्रमोट करें. उन्होंने बताया कि सब्सिडी योजना के लाभार्थी इस योजना के तहत अपने घरों में सोलर पैनल लगवा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए क्या होगा कांग्रेस का नया प्लान, अजय राय ने बताई रणनीति