Ayodhya Airport Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इससे पहले अयोध्या के रहवासियों को केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है.  दिल्ली से अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरु होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे है. जिसके बाद से श्रद्धालु फ्लाइट के जरिये दिल्ली से अयोध्या आ सकेंगे.


10 जनवरी से प्रतिदिन उड़ान
प्रभु श्रीराम के दर्शन करने दिल्ली से फ्लाइट के जरिए अयोध्या जाया जा सकेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 30 दिसंबर को वहां पर पहली फ्लाइट लैंड होगी और नए साल में 6 जनवरी 2024 से दिल्ली टू अयोध्या सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू होंगी. 6 जनवरी को सुबह 11.55 पर दिल्ली से फ्लाइट उड़ान भरेगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लिए 10 जनवरी से प्रतिदिन इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. 


इंडिगो एयर लाइन्स करेगी संचालन
इन फ्लाइट्स का संचालन विमानन कंपनी  इंडिगो करने जा रही है. कंपनी ने इससे जुड़ी सभी लाइसेंसिंग प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. यानी जब 22 जनवरी 2024 को भव्य राममंदिर का उद्घाटन होगा ठीक उसी समय अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पहुंचने वाले श्रद्धालू वायु मार्ग से भी वहां पहुंच सकेंगे. 


सीएम योगी ने किया था एयरपोर्ट का निरिक्षण
गौरतलब हो कि हाल ही में सीएम योगी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. उन्होंने 15 दिसंबर तक काम एयर पोर्ट का काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया था.अधिकारियों ने भी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों को आश्वस्त किया था कि काम युद्ध स्तर पर जारी है और तय सीमा पर काम पूरा कर दिया जाएगा. 


नाइट लैंडिग के लिए रनवे पर लगाए गए इक्वीपमेंट
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का निर्माण का काम आखिरी स्टेज पर है. रनवे बनकर तैयार हो गया है. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर है. दूसरे चरण में रनवे 3700 मीटर का हो जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो गया है. अब श्रीराम एयरपोर्ट 50 हजार स्क्वायर फीट का हो जाएगा. साथ ही नाइट लैंडिन के लिए रनवे पर सभी उपकरण लगा दिये गए हैं. परियोजना में शामिल कुल 821 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी पूरा हो चुका है.


ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmbhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज आएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, विवादित परिसर का सर्वे कराने की मांग