UP News: अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट (Ayodhya Shri Ram Airport) के पहले चरण का काम जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा. डीजीसीए से हवाई परिचालन की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया गया है. अनुमति मिलने के बाद सितंबर तक उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट से हर मौसम में उड़ान भरने की सुविधा रहेगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बिल्डिंग का काम लगभग 70 फीसद और रनवे का काम लगभग 95 फीसद पूरा कर लिया गया है. श्री राम एयरपोर्ट का रनवे 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है. निर्माण कार्य के अगले चरण में रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3125 मीटर कर दी जाएगी. शुरुआत में रनवे पर छोटे विमान उतरेंगे.


जुलाई तक पूरा हो जाएगा एयरपोर्ट निर्माण


एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को श्री राम की जन्मभूमि की धरती पर आने का एहसास होगा. श्री राम एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बिल्डिंग का काम लगभग 70 फीसद पूरा हो चुका है. बिल्डिंग की कैपेसिटी 300 यात्रियों की रहेगी. जुलाई 2023 तक एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कर देंगे. अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर को देखते हुए किया जा रहा है. राम मंदिर के निर्माण में लग रहे पत्थरों का इस्तेमाल भी श्री राम एयरपोर्ट में किया गया है.


320 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा काम


जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित हो जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट पर यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं. उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना का हिस्सा बताया. सेकंड फेज का निर्माण पूरा होने के बाद 500 से 700 यात्रियों को भी हैंडिल किया जा सकता है. एयरपोर्ट कुल 320 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. सेकंज फेज का काम पूरा होने के बाद सारे विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने लगेंगे. 


Lok Sabha Elections 2024: क्या अपना दल NDA के साथ गठबंधन में लड़ेगा लोकसभा चुनाव? मंत्री आशीष पटेल ने रुख किया साफ