Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने 22 अप्रैल को हुए बड़े आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी. पहलगाम की घटना को लेकर हर किसी के मन में गुस्सा और गम दोनों हैं. पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े और बड़े फैसले लिए हैं. वहीं इस हमले के विरोध पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा नजर आया है. विपक्षी दलों के नेताओं ने एक स्वर में पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार के हर फैसले पर समर्थन देने का ऐलान किया है.
पहलगाम हमले पर बोलते हुए अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "कश्मीर का हमला बहुत दर्दनाक है... हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है कि जब भी देश में बाहरी शक्तियों का हमला हुआ है तो देश एक साथ, एक विचारधारा में आ गया है. इस समय भी सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि देशहित में, देश की एकता और अखंडता के हित में जो भी निर्णय सरकार लेगी हम उनके साथ खड़े हैं... सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए जाएंगे उसकी सराहना की जाएगी."
पाकिस्तानी फ्लैग वाले जहाज की नो एंट्रीपहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन जारी है. इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान से कुछ भी आयात करने पर रोक लगा दी है. डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग ने आदेश जारी किया है कि किसी भी पाकिस्तानी झंडे वाले जहाज को किसी भी भारतीय पोर्ट पर एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस आदेश में भारतीय शिप्स को निर्देश देते हुए कहा गया है कि अब से कोई भी भारतीय फ्लैग शिप पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर भी नहीं जाएगी. इसके पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए कई पाकिस्तानी चैनलों पर रोक लगाई थी.
ये भी पढ़ें: धर्म संसद में हिन्दू राष्ट्र के ऐलान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बताया बेबुनियादी सवाल