अयोध्या: संत महेश योगी ने सरयू में डेढ़ घंटे के दौरान 2100 बार डुबकी लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़े लोगों ने ऑनलाइन इसको कवर किया है. लेकिन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा कोई भी है ऑफिशियल इस दौरान मौजूद नहीं था.


डेढ़ घंटे में 2100 बार लगाई डुबकी
अयोध्या के संत महेश योगी का दावा है कि उनको 1 घंटे में 1100 डुबकी लगाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से टास्क दिया गया था लेकिन उन्होंने डेढ़ घंटे में 2100 डुबकी लगाने का कीर्तिमान बनाया है. इसी के साथ उन्होंने अपने बनाए अन्य रिकार्डों के बारे में बताया. फिलहाल इस बात की पुष्टि करने का कोई साधन नहीं था की उनका यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ या नहीं.


भारत का गौरव बढ़ाया है
महेश योगी ने बताया कि जलयोग कार्यक्रम था और उन्होंने 1 घंटे में करीब 1200 डुबकियां लगाने का संकल्प लिया था. डेढ़ घंटे के समय में 2100 से अधिक डुबकियां हुई हैं. ये हनुमान जी कृपा है. महेश योगी ने कहा कि ''ये योग का भारत है, जिस तरह हमारे महापुरुषों ने योग की साधना करके भारत को विश्वगुरु बनाया था. हमारी संस्था दिव्य भारत ने 77 विश्व रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है, पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है.''


ये भी पढ़ें:



बुर्के पर बयान के बाद योगी के मंत्री बोले- महिलाओं को होनी चाहिए कोई भी वस्त्र पहनने की आजादी