UP News: अयोध्या (Ayodhya) में रामलीला (Ramleela) का शुभारंभ हो चुका है. इस बार रामलीला अद्भुत और अलौकिक होने जा रही है जिसकी वजह है 3डी तकनीक का इस्तेमाल होना. कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कारण इस बार दर्शकों की भीड़ जुटने की संभावना है. पहले के वर्षों की तरह 2022 की रामलीला में भी फिल्मी कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. 


बीजेपी के ये तीन सांसद भी आएंगे रामलीला में नजर


बीजेपी के तीन सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी रामायण के अहम पात्रों की भूमिका निभाते दिखेंगे. अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 25 सितंबर को औपचारिक रूप से कर दिया गया है. इस बार की रामलीला का मंचन अनेक विशेषताओं से भरा है. रामलीला के किरदारों के लिए नेपाल से ड्रेस डिजाइन कराया गया है तो ये कलाकार मुंबई से लाए गए जेवर पहनेंगे. आखिरी दिन यानी दशहरे पर फिल्म 'हिंदुत्व' की पूरी टीम मंच पर दिखेगी, साथ ही गायक अनूप जलोटा के भजन दर्शकों को सुनने को मिलेंगे. 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सुनवाई पर नहीं लगेगी रोक


3D तकनीक रामलीला को बनाएगी भव्य

अयोध्या की रामलीला में इस बार आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां प्रस्तुति 3डी तकनीक पर की जाएगी. वीआईपी गैलरी के दर्शकों को 3D चश्मे भी दिए जाएंगे. 3डी तकनीक पर आयोजित होने वाली यह पहली रामलीला होगी. मंच पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. जो रामलीला के मंचन को सजीव बना देंगे. रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि कलाकारों की ड्रेस और आभूषण के साथ मेकअप भी पिछले दो वर्षों के मुकाबले खास नजर आएगा. सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होंगे. 


ये भी पढ़ें -


Noida Parking Rules: नोएडा में पार्किंग करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा हजारों का नुकसान