Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. 2023 तक रामलला को गर्भ गृह में स्थापित करने के लिए बैठक में मंथन हुआ. अयोध्या को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की भी तैयारी है. मॉडर्न कंट्रोल रूम से पूरे अयोध्या की निगरानी की जाएगी. सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई. 

17,000 ग्रेनाइट स्टोन पहुंचाराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि कार्य की प्रगति कार्यअवधि के अनुरूप चल रही है. प्लिंथ के निर्माण में ग्रेनाइट स्टोन लगाया जा रहा है. बंसी पहाड़पुर के 17,000 ग्रेनाइट स्टोन अयोध्या पहुंच चुका है. इस समय पहली लेयर का काम चल रहा है. प्रतिदिन 20 से 25 पत्थर लगाए जा रहे हैं. आने वाले समय में कैसे 80 से 100 पत्थर लगाये जाए इस पर मंथन हो रहा है.

मंदिर की सुरक्षा आधुनिक होगी 2023 में गर्भ गृह में रामलला को स्थापित कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में प्लिंथ के निर्माण कार्य, रिटेनिंग वॉल के कार्य पर भी विस्तृत चर्चा हुई है. उम्मीद है कि मई और जून के बाद गर्भ गृह का बंसी पहाड़पुर के पत्थर से काम शुरू हो जाएगा. वहीं राम मंदिर की सुरक्षा भी आधुनिक होगी औए मैन पावर कम होगा.

अयोध्या की भी सुरक्षा हाईटेक होगीअनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी. 2 दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, राम जन्म भूमि के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, एसीएस होम अवनीश अवस्थी, ट्रस्ट के सदस्य और एलएनटी टाटा कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

UP Election 2022: यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, कल अखिलेश के लिए प्रचार भी करेंगी

School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल