Ram Navami 2025: अयोध्या में रामनवमी के पावन पर्व पर राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. हर कोई रामलला के दर्शन को आतुर नजर आया. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से होकर भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए अंदर जा रही थीं. भक्त सोहर और ठुमरी गाते हुए पूरी तरह राममय हो चुके थे. लोगों के चेहरे पर भक्ति का उत्साह साफ दिख रहा था. दर्शन पाकर भक्त अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे. रामलला के दर्शन हो गए, अब तो जीवन सफल हो गया ऐसा कहते हुए कई श्रद्धालु भावुक नजर आए.
रामनवमी पर महिलाओं की बड़ी संख्या भी मंदिर पहुंची. हर कोई कह रहा था कि ऐसी व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी. भक्तों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यह सब संभव हो पाया है. एक महिला भक्त ने बताया डर लग रहा था कि बहुत भीड़ होगी, लेकिन यहां आकर देखा तो सब कुछ बहुत अच्छा तरीके से संभाला गया है. मंदिर में आराम से दर्शन हुए और भीड़ का कोई डर नहीं रहा.
मंदिर परिसर में अफरातफरी का रखा गया पूरा ध्यान
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. पुलिस और सुरक्षाकर्मी लगातार मौजूद थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को एक बार में सीमित संख्या में प्रवेश दिया जा रहा था, ताकि मंदिर परिसर में कोई अफरातफरी न हो. रामनवमी के इस खास दिन पर एक और आकर्षण था. ड्रोन के जरिए भक्तों पर सरयू जल और केवड़ा जल की छिड़काव किया गया. यह नजारा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.
रामनवमी के दिन मंदिर में हुई खास सजावट
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया था. इसके बाद से रामलला का दर्शन अब और भी व्यवस्थित और भव्य तरीके से हो रहा है. रामनवमी के दिन मंदिर में खास सजावट की गई थी और पूरा परिसर रामधुन से गूंजता रहा. अयोध्या की यह तस्वीर देश को एकता, श्रद्धा और संस्कृति का संदेश देती है. रामलला के दरबार में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने यह साबित कर दिया कि आस्था से बड़ी कोई ताकत नहीं होती.
यूपी में अप्रैल से जून तक रहेगी भीषण गर्मी, इन जिलों में रहेगा हीट वेव का सबसे अधिक असर