UP News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. देश के हजारों साधु संतों के साथ-साथ प्रधानमंत्री और अलग-अलग क्षेत्रों के नामचीन हस्तियां 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. इसी कड़ी में काशी के भी धर्माचार्यों में इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के समय उपस्थित रहने वाले काशी विद्वत परिषद के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया है, जिनसे एबीपी लाइव ने खास बातचीत की है.


पूरे उमंग के साथ भगवान राम की नगरी पहुंचेंगे साधु-संत


काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा की "अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना संपूर्ण भारत के लिए हर्ष का विषय है. इस दौरान भारी संख्या में भगवान शिव की नगरी काशी से साधु संत और धर्माचार्य 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की नगरी अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होंगे."


उनका कहना है कि 'धार्मिक स्थल के रूप में भी यह दोनों प्रमुख स्थल एक-दूसरे के प्रति प्रेम भावना को दर्शाते हैं. इससे पहले भी मंदिर की आधारशिला रखे जाने के समय हमारे साथ-साथ काशी के धर्माचार्य व साधु संत शामिल हुए थे. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा और हम सभी अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना से जुड़े कार्यक्रम में हम शामिल होंगे.'


भेंट को लेकर होगी चर्चा


भगवान शिव की नगरी से भेंट और अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से इस आयोजन में शामिल होने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो जवाब देते हुए कहा कि '22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में काशी से पूरे उत्सव रूपी माहौल के साथ शामिल हुआ जाएगा. इस दौरान राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में काशी से जुड़े अलग-अलग अनुष्ठान और सप्रेम भेंट रूपी आवश्यक सामग्रियों के बारे में लगातार चर्चा विमर्श जारी है. प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है और बहुत जल्द हम इस बात की भी सूचना देंगे की धर्म नगरी काशी से अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्या विशेष सामग्रियां व वस्तुएं पहुंचेंगी.


यह भी पढ़ेंः 
I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़ PDA का राग क्यों अलाप रहे हैं अखिलेश यादव? कांग्रेस को लेकर फिर तल्ख तेवर