Prayagraj News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता मिलने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की प्रतिक्रिया सामने आई है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करने की जरूरत है. हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि उनका दिमाग ठीक हो सके. अखिलेश यादव का दिमाग सही नहीं है. उन्हें डर लग रहा है कि यह कमल के फूल का मंदिर है या बीजेपी का मंदिर है.


'अखिलेश यादव का कोई भविष्य नहीं'
जबकि हकीकत यह है कि यह हर राम भक्त का मंदिर है. हर राष्ट्रभक्त का मंदिर है. रामलला का मंदिर हिंदुओं का भी है और मुसलमानो का भी है. हिंदू प्रभु राम को भगवान के रूप में पूजते हैं, जबकि वह मुसलमानो के पूर्वज हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट की घटिया राजनीति करने वाले सत्ता से बेदखल हो चुके हैं. इनका कोई भविष्य नहीं है.बीजेपी वर्तमान है. नरेंद्र मोदी वर्तमान है और नरेंद्र मोदी ही देश भविष्य भी हैं. रामलला का भव्य मंदिर बनना कार सेवकों के लिए बेहद गर्व की बात है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री न बनते तो शायद आज रामलला का मंदिर ना बन पाता. आज हम सब 22 जनवरी का इंतजार ना कर रहे होते. राम मंदिर का विरोध करने वालों की परवाह नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका दिमाग ठीक हो, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें इलाज की जरूरत पड़ेगी.


विपक्ष को अगर दृष्टि दोष है तो उसे उसका इलाज करा लेना चाहिए, अगर मानसिक बीमारी है तो उसका इलाज कराना चाहिए. मैं सिर्फ यह प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुर्सी संभालने के बाद ही हो रहा है. राम सबके थे, सबके हैं और सबके रहेंगे. 


'गुंडों अपराधियों की पार्टी है सपा' 
इसी तरह रामलला का मंदिर भी सबक था, सबका है और सबका रहेगा. मंदिर निर्माण पर अगर किसी को शर्म आ रही है तो यह उसकी दिक्कत है, उसकी बीमारी है. सपा गुंडों - माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है. उसका इतिहास भी वही था और वर्तमान भी वही है.समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है. समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों के परिवार वालों को भी राम मंदिर का निर्माण होने पर खुशी है. अखिलेश यादव की तस्वीर अगर भगवान राम के साथ लगी है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. 


बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.  2019 के चुनाव में भी सपा-बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. इसके बावजूद भाजपा को 51 फ़ीसदी वोट मिले थे. 2024 में यह वोट बढ़कर 60 फीसदी हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: यूपी की सरकारी बसों में बजने लगा राम भजन, अब साफ-सफाई के लिए दिए गए ये निर्देश