Ramlala Pran Pratishtha: महोबा में अपनी अनोखी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए एक साधु अपने सिर की चोटी पर रामरथ बांधकर निकल पड़ा है. 170 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद साधु आज महोबा पहुंचा. जहां हिंदू संगठनों ने जोरदार स्वागत करते हुए साधु पर पुष्प वर्षा की. भगवान राम से आस्था लगाने वाला यह साधु मध्य प्रदेश का रहने वाला है. जो 501 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह रहा है.


साधु की अनोखी प्रतिज्ञा को लेकर लोग हैरत में हैं तो वहीं भगवान श्री राम के जयकारों के बीच जगह-जगह साधु का स्वागत हो रहा है. 1992 में खाई कसम को पूरा करने के लिए साधु अपने सिर की चोटी से रामरथ खींचता दिखाई दिया. यही नहीं साधु ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पीएम मोदी और सीएम योगी की देन बताया है. अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं तो वहीं राम भक्त भी अपनी श्रद्धा और भगवान राम के प्रति अपने अटूट प्रेम को दर्शाने में लगे हुए हैं. 




बाबा बद्री ने 1992 में ली थी प्रतिज्ञा


मध्य प्रदेश के दमोह जनपद के बटियागढ़ गांव के रहने वाले बाबा बद्री 1992 में ली गई अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए रामरथ को चोटी से बांधकर अयोध्या के लिए जा रहे हैं. बाबा बद्री बताते हैं कि करोड़ों रामभक्तों की तरह वह भी अयोध्या में राम मंदिर बनने की इच्छा रखते थे लेकिन राम मंदिर में साल दर साल आ रही अड़चन के कारण वह हताश और दुखी हो चुके थे. इस बीच उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब भी भगवान राम का भव्य और दिव्य राम मंदिर बनेगा तब वह अपनी चोटी में रामरथ बांधकर पैदल ही अयोध्या जाएंगे. ऐसे में 1992 में ली गई प्रतिज्ञा के पूरी होने पर राम भक्त बद्री अपनी कसम को पूरा करने के लिए निकल पड़े हैं. 




महोबा में हिंदू संगठनों ने किया स्वागत


सिर की चोटी पर रस्सी बांधे राम भक्त रामरथ को घसीटता चला जा रहा है. दमोह से तकरीबन 170 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राम भक्त बाबा बद्री महोबा पहुंचे जहां हिंदू संगठन के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया. वहीं फूल माला पहनाकर बाबा का हौसला बढ़ाया गया. महोबा के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में रामभक्त बद्री ने मत्था टेका और कहा कि ये स्नेह और प्रेम राम नाम के जप से मिल रहा है. 


बाबा राम नाम को जपते हुए 501 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 22 जनवरी तक अयोध्या पहुचेंगे जहां श्री रामलला के दर्शन करेंगे. बद्री महोबा के हिंदू संगठनों के प्रेम से उत्साहित हैं और वह कहते हैं कि अब उनके अंदर एक नई ऊर्जा आ चुकी है. वह रोजाना पूरी ताकत से पैदल चलकर जल्द से जल्द भगवान श्रीराम को पा लेना चाहते हैं. बाबा बद्री ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी इसके नायक हैं जिनके द्वारा आज यह संभव हो सका है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस-सपा पर भड़के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, बोले- ये रावण के वंशज