Ayodhya Traffic Advisory Update: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का भक्तों को शिद्दत से इंतजार है. राम भक्तों का इंतजार 22 जनवरी को खत्म होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव का रूप देने की कोशिश हो रही है. अयोध्या में 22 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट करीब वीआईपी मेहमानों को भी न्योता दे रहा है. उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कार्यक्रम का न्योता भेजा जा चुका है.


22 जनवरी को बदली रहेगी अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर 22 जनवरी को अयोध्या में ट्रैफिक की समस्या रहेगी. जिला प्रशासन ने सड़कों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष उपाय किए हैं. कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. टेढ़ी बाजार चौराहे से अयोध्या धाम की तरफ ई-रिक्शा और ऑटो नहीं चल सकेंगे. अयोध्या धाम में ई रिक्शा और ऑटो चलाने पर प्रतिबंध रहेगा.


भारी वाहन लखनऊ के आउटर इलाके में होंगे डायवर्ट


टेढ़ी बाजार चौराहे से अयोध्या धाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर सिर्फ ई बसों या पिंक ऑटो को चलने की इजाजत रहेगी. 18 जनवरी से भारी वाहनों के अयोध्या जाने पर रोक रहेगी. भारी वाहनों को लखनऊ के आउटर इलाके में डायवर्ट किया जाएगा. 22 जनवरी को लखनऊ से अयोध्या तक मुख्य मार्गों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग सीसीटीवी के जरिए भी की जाएगी. अयोध्या जिला प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि बदले हुए ट्रैफिक प्लान के हिसाब से सड़क पर निकलें.  


Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर पर स्पेशल डाक टिकट किया जारी, CM योगी ने जताया आभार