Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन बाकी है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इससे पहले हर कोई राम के काज में लगा हुआ. भक्त अयोध्या पहुंचकर अपनी श्रद्धा के अनुरूप ट्रस्ट भेंट कर रहे हैं.

हर राम भक्त अपने श्रद्धा के अनुरूप कुछ ना कुछ राम लला को दान भेंट करना चाह रहा है. एक ऐसा राम भक्त राजस्थान से अयोध्या पहुंचा है. मेवाड़ के एक राम भक्त 15 जल कलश लेकर के अयोध्या पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य दिनेंद्र दास को यह कलश भेंट किया है. इस कलश में 21 तीर्थ के जल है जो 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के 21 तीर्थ के 15 कलश जल से पूजा पाठ किया जाएगा. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं.

21 तीर्थ स्थलों के जल से होगा रामलला का अभिषेककलश लेकर पहुंचे राम भक्त ने कहा कि यह 21 तीर्थ स्थानो का जल है जो हम भगवान राम लला के लिए जलाभिषेक के लिए लाए हैं और हमने निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास को यह जल सौंपा है और इन्हीं के माध्यम से यह जल को रामलला के मंदिर तक पहुंचाया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि ट्रस्ट को इसको जल सौपा जाएगा. 22 जनवरी को रामलला का अभिषेक तीर्थ के जल से किया जाएगा.

इधर, आगरा में रामभक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. यहां सूर कुटी में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्रों ने भगवान श्रीराम के स्वागत में मनमोहक भजन गाकर खुशी जाहिर की है. बच्चों का कहना है कि हम मन की आंखों से प्रभु को स्पर्श करेंगे. छात्रों ने कहा कि वह 22 जनवरी को अपने घरों को सजाएंगे और शाम को दीप जलाकर दीवाली मनाएंगे. बच्चों ने कहा कि वह अपनी मन की आंखों से प्रभु श्रीराम का स्पर्श करेंगे.

ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा में चोरों का गजब कारनामा! नोटों से भरा SBI का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस