Ram Mandir Inauguration: प्रभु श्रीराम की नगर अयोध्या और अयोध्वासी पूरी तरह राममय हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. रामभक्तों में इसको लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. 


मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए भव्य यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है. कार्यक्रम के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास मौजूद रहेंगे. 


22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच अन्य अतिथि भी मौजूद रहें. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि राम जन्मभूमि परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तक प्रवेश कर जाएं.


अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है. अतिथियों के स्वागत के लिए ट्रस्ट की ओर से मांझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी बन रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है. ट्रस्ट ने अतिथियों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं की हैं. अतिथितों के स्वागत के लिए अयोध्या में विशिष्ट प्रकार के पकवान मोटे अनाज से बनाए जाएंगे.


30 को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी 
राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रधानमंत्री नरेंद्र अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या को कई सौगात देंगे.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा, दिग्गजों का लगा जमावड़ा