Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा. उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. सनातन धर्म के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश के मुखिया मोदी ने वाल्मीकि के रामायण की रचना जैसा काम किया है. अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक क्षण को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी.


महापौर प्रमिला पाण्डेय ने राम मंदिर के उद्घाटन की रौनक कानपुर में भी दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि कानपुर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महापौर ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में धर्म गुरुओं ने 22 जनवरी को चर्च, गुरुद्वारा, मंदिरों में दिए जलाकर ऐतिहासिक क्षण का स्वागत करने पर सहमति जताई. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से भी जश्न में शामिल होने की अपील की. महापौर ने बताया कि नगर निगम ने कानपुर को राममय करने की तैयारी है.


नगर निगम देगा पार्षदों को दीप जलाने के लिए राशि


22 जनवरी के अवसर पर मंदिरों को सजाने की योजना है. खराब लाइट को ठीक कराया जाएगा. जनपद के हर वार्ड में 5100 दीपक जलाए जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कानपुर में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिलेगा. महापौर ने कहा कि 4 जनवरी गुरुवार से पदयात्रा निकाली जाएगी.


नगर निगम की टीम में बीजेपी, आरएसएस के लोग भी शामिल होंगे. टीम बैंड-भजन से ऐतिहासिक क्षण को दीपावली की तरह मानने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने की भी बात कही. महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मुस्लिम समाज के लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की. 


बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्य तैयारी चल रही है. इसके लिए निमंत्रण भी भेजा जा रहा है.


Ram Mandir: राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों की अद्भुत तस्वीर आई सामने, चढ़ाई जा रही सोने-चांदी की परत