Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में राम मंदिर पहले दिन आए भक्तों के सैलाब को देखते प्रशासन अलर्ट हो गया है. राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.  राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है, जिसे देखते हुए हनुमान गढ़ी में पुलिस की तैनाती को बढ़ाया गया है.


अयोध्या में हनुमान गढ़ी की भी लोगों में बड़ी मान्यता है. कहते हैं कि यहां विराजमान भगवान हनुमान के बिना रामलला के दर्शन भी पूरे नहीं होते हैं. इसलिए यहां रामलला के साथ यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. माना जा रहा है कि रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु हनुमान गढ़ी भी दर्शनों के लिए आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तैनाती को बढ़ाया गया है. 



हनुमान गढ़ी में पुलिस व्यवस्था बढाए जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिख रहे हैं. चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है और श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. लाउडस्पीकर के जरिए लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. 


दरअसल राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए अधिकारिक तौर पर खोल दिया गया है. जिसके बाद मंगलवार को इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे कि प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. प्रभु रामलला के दर्शनों के लिए मंदिर में भक्तों को हुजूम उमड़ पड़ा. मंदिर परिसर में पैर रखने  तक की जगह नहीं बची नहीं थी. प्रशासन को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अयोध्या नगरी इन दिनों भक्तों की भीड़ से भरी हुई है. हर कोई रामलला के जल्द से जल्द दर्शन कर लेना चाहता है. 


UP Weather Today: नोएडा से लखनऊ के बढ़ी कंपकंपी, मेरठ में सीजन का सबसे ठंडा दिन, 1.5 डिग्री तक गिरा पारा