Ayodhya Diwali 2023: देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. राम नगरी अयोध्या में दीपों के इस पर्व पर अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. मंदिर, मठों को सजाया गया है, भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने देशवासियों को बधाई दी और साथ ही प्रदूषण न करने की भी अपील की.


आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "सरकारी दीपावली तो कल हो गई. राम पैड़ी पर दीपावली आज है. सभी मंदिरों के लोग धूमधाम से दीपावली मनाएंगे. ये भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे पटाखों को न फोड़ा जाए जिससे प्रदूषण बढ़े." उन्होंने कहा त्यौहार में अच्छी-अच्छी मिठाईयों बनाइये, पकवान बनाइये और अपनों के साथ दिवाली की खुशियां बनाइये. दीपावली को लक्ष्मी गणेश जी की पूजा कर लें. पूजा करने के बाद में उस मिठाइयों को बांटे. प्रदूषण न करें. उन्होंने बताया कि दीपावली का मतलब होता है अंधकार से प्रकाश की ओर लाना. 


सीएम योगी को दिया धन्यवाद
मुख्य पुजारी ने कहा, "इस वर्ष का दीपोत्सव बेहद अद्भुत दीपोत्सव है और ये एक प्रकार से पिछले साल के दीपोत्सवों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये महत्व है हर साल बढ़ते-बढ़ते इस साल इक्कीस लाख से ज्यादा हो गया है. दीपोत्सव का महत्व बहुत ज्यादा है. इसका अर्थ है, 'तमसो मा ज्योर्तिगमय', यानी अंधकार को दूर करना और प्रकाश को जीवन में लाना. दीपक का प्रज्वलन रामपथ बन गया है. उसके प्रकाश से पूरी अयोध्या जगमग हुई. इसके लिए सीएम को धन्यवाद." 






एक साथ जले 22.23 लाख दीये
अयोध्या में शनिवार शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान अयोध्या में 22.23 लाख दीये जलाए गए. इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने को लेकर अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया है.


उन्होंने कहा कि इस बार के दीपोत्सव से याद रहेगा कि जब रामलला टैंट में थे तो अयोध्या में इतनी भव्य दिवाली मनाई गई थी. उसी रूप में मनाई गई थी जैसे भगवान रामलला राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली पर योगी सरकार का इन 2 विभागों के कर्मचारियों को गिफ्ट, इंक्रीमेंट के साथ मिलेंगे कई और फायदे