Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. 23 मई को प्रथम तल पर भगवान श्रीराम को सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा, जबकि 3 जून से 5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का भव्य अनुष्ठान संपन्न होगा.

जयपुर में सफेद संगमरमर से बनी राम दरबार की मूर्तियां 21 मई को रवाना होगी और 22 मई को अयोध्या पहुंचेगीं. मूर्तियों की सुरक्षा के लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा गया है. मंदिर में संगमरमर का दो फीट ऊंचा सिंहासन तैयार है, जिस पर श्रीराम और सीता माता विराजमान होंगे. लक्ष्मण और हनुमान बैठे मुद्रा में होंगे, जबकि भरत और शत्रुघ्न खड़े रूप में पीछे स्थित होंगे.

प्रवेश द्वारों का निर्माण भी तेजी से जारीश्रीराम मंदिर परिसर में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशाओं में चार भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. इनमें से दक्षिण दिशा के द्वार का 40 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और इन द्वारों का स्वरूप प्राचीन भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार तैयार किया जा रहा है. अयोध्या में एक बार फिर भव्य राम दरबार स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है.

यूपी में धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिहाज से अयोध्या के राम मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालुओं रामलला के दर्शन करने आते हैं. लोगों की आस्था राम मंदिर से जुड़ी हुई है. ऐसे में अगले महीने 3 जून से 5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का भव्य अनुष्ठान के किया जाएगा. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु समारोह का हिस्सा बनेंगे. इस दौरान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर का बड़ा संदेश, कहा- 'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई'