Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक अफवाह उड़ी थी कि यहां की मिट्टी राम भक्तों में वितरित की जाएगी. अब इस संदर्भ में राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बयान जारी किया है.
राम मंदिर परिसर की मिट्टी राम भक्तों में वितरित किए जाने को लेकर नृपेन्द्र मिश्रा ने खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि 10 एकड़ की भूमि पर साधना स्थल और पार्क बनाया जाएगा. उस स्थल पर पटाई कीआवश्यकता है. वहीं पर मिट्टी प्रयोग की जाएगी. हम नहीं चाहते की मिट्टी बाहर जाए. हमारी राम भक्तों की आस्था को किसी भी तरह से पहुंचे यह हम नहीं चाहते.पूजनीय मिट्टी है इसीलिए मिट्टी का परिसर में ही प्रयोग किया जाए
10 एकड़ में होगा यात्री सुविधा केंद्रराम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर में निर्माण कार्य 6 माह में समापन की तरफ बढ़े रहें हैं. तीन आवश्यक कार्यों की शुरुआत की जा रही है. राम मंदिर परिसर में तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू किया गया है. दीवार 18 महीने में बनकर हो तैयार जाएगी.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर की सुरक्षा दीवार इंजीनियर इंडिया लिमिटेड बनाएगी. दीवार की ऊंचाई मोटी और स्वरूप को लेकर ले अंतिम निर्णय लिया गया है. स्वायल टेस्ट के साथ निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा केंद्र की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी.राम मंदिर परिसर में ही 10 एकड़ भूमि में शू रैक बनाया जाएगा.समान रखने के लिए लगभग 62 काउंटर उपलब्ध होंगे.
कलश पूजन विधि का शुभारंभउधर, 14 अप्रैल 2025 को श्री रामजन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर प्रातः 9:15 बजे कलश पूजन विधि का शुभारंभ हुआ, जिसके उपरांत प्रातः 10:15 बजे कलश की स्थापना विधिवत् रूप से संपन्न की गई.