Railway In Ayodhya: अयोध्या में नेशनल हाईवे 27 बाईपास से रामपथ तक रेल समपार संख्या 111 बी पर आरओबी का निर्माण अप्रैल 2022 को शुरू हुआ. इस आरओबी का निर्माण 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है. 638.44 मीटर लंबे फोर लेन रेल उपरगामी सेतु का निर्माण उप्र लोक निर्माण विभाग और भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है. वहीं सेतु के कैरज-वे की चौड़ाई 15 मीटर है. इसके दोनों ओर 5.50 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण भी किया जा रहा है. इसकी लागत 140.63 करोड़ रुपए है.
एनएच 30 पर रेलवे ओवर ब्रिजइसी प्रकार एनएच-30 पर दर्शन नगर के समीप समपार संख्या 107 ए/2टी पर आरओबी का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है. फोर लेन इस आरओबी की लंबाई 614.11 मीटर है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 52 मीटर है. 97.26 करोड़ की लागत से इस आरओबी का निर्माण कार्य हो रहा है. इस सेतु के कैरेज-वे की चौड़ाई 15 मीटर है, जबकि इसके दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. मई 2022 से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को भी 30 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है.
सूर्यकुंड के पास आरओबी अयोध्या की रफ्तार को ब्रेक ना लगे इसके लिए चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड के समीप समपार संख्या 105 पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. 675 मीटर वाला ये सेतु 2 लेन का होगा. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 168 मीटर है, जबकि इसके कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है. सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है. इसकी लागत 101.57 करोड़ रुपए है, जिसे उप्र लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय रेलवे के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. मई 2022 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को 29 फरवरी 2024 को पूरा करने का लक्ष्य है.
फतेहगंज आरओबी इसी प्रकार अयोध्या-अकबरपुर मार्ग पर फतेजगंज समपार संख्या 118-ए पर आरओबी का निर्माण कार्य भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है. 793.95 मीटर और 2 लेन वाले इस आरओबी का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाना है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है, जबकि इसके कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है. सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी हो रहा है. उप्र लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय रेलवे द्वारा इसे 80.67 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.
दर्शन नगर आरओबी ऐसे ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के मध्य बाराबंकी-अकबरपुर रेल खंड पर स्थित समपार संख्या 108 ए पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस सेतु की कुल लंबाई 652.39 मीटर है, जबकि रेलवे भाग की लंबाई 45.40 मीटर है. सेतु के कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है और इसके दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण भी कराया जा रहा है. 52.30 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण उप्र लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय रेलवे के सौजन्य से हो रहा है. इस रेल उपरिगामी सेतु को 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.
लोकार्पित हो चुका है बड़ी बुआ आरओबी बीते 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या दौरे के वक्त पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 (बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग) पर आरओबी का लोकार्पण किया है. 844.44 मीटर लंबाई वाले इस आरओबी 2 लेन वाला है, जबकि इस सेतु के कैरेज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है. इसके दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड भी है. उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय रेलवे के सौजन्य से तैयार बड़ी बुआ आरओबी के अलावा पांच और रेलवे उपरिगामी सेतु हैं, जो इस साल क्रियान्वित हो जाएंगे.