Ayodhya News: अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि रामनवमी का त्यौहार आ रहा है, पूरे देश के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं लेकिन जिला प्रशासन ज्यादा रोक-टोक कर देता है वह नहीं होना चाहिए. कभी-कभी बयान आ जाता है कि लोग अयोध्या ना आए ऐसे बयान भी नहीं आने चाहिए. रामनवमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते रहे हैं, उम्मीद है इस बार जिला प्रशासन अच्छी व्यवस्था करेगा.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि, चैत्र नवरात्र अयोध्या का महत्वपूर्ण पर्व है. ये लाखों वर्ष की परंपरा है. इस दौरान बड़ी तदाद में स्थानीय स्तर और बाहर से श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले साल ऐसा महौल बनाया गया था कि लोग अयोध्या न आए. इस वजह से कम लोग अयोध्या आए थे. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसा कोई बयान न आए जिससे स्थानीय लोग डर जाएं. गौरतलब है कि पूर्व सांसद ने इससे पूर्व भी अयोध्या दीपोत्सव में व्यवस्थाओं लेकर सवाल उठाया था.
'विपक्ष में दैत्य गुरू शुक्राचार्य की आत्मा कर गई प्रवेश'सरकार पर विपक्ष की टिप्पणी पर बोले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि विपक्ष की आत्मा में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर गई है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर बोले बृजभूषण शरण सिंह कहा बेचारे बुजुर्ग हैं सांसद उनका सम्मान कीजिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संभल में खुदाई को लेकर दिए बयान पर बृजभूषण शरण सिंह किनारा करते नजर आए. मोदी सरकार द्वारा ईद के मौके पर मुस्लिमों को किट वितरित किये जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को पता है कि आज के मुस्लिम पुराने हिंदू हैं.
ये भी पढ़ें: ईद पर 'सौगात ए मोदी' किट से खुश हुए मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी, पीएम मोदी के लिए कह दी ये बात