UP News: अयोध्या (Ayodhya) में रिश्तों और विश्वास को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक व्यक्ति ने शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी पत्नी को हाइवे पर ट्रक के सामने धक्का दे दिया. ट्रक के नीचे आने से पत्नी की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. यह शादीशुदा जोड़ा बिहार (Bihar) का रहने वाला था.
पत्नी को शादी के बाद अयोध्या घुमाने लाया था
बिहार के शिवहर जिले के चमनपुर के रहने वाले गंभीरा कुमार की शादी ढाई माह पहले 23 वर्षीय आरती से हुई थी. आरती भी चमनपुर की रहने वाली थी. 30 जुलाई को गंभीरा, आरती को बिहार से अयोध्या दर्शन पूजन कराने के लिए लेकर आया. उसके साथ अयोध्या में हाईवे के किनारे बालू घाट के पास एक लॉज में ठहरा था. 1 अगस्त की सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास अपनी पत्नी को मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर निकला लेकिन उसका मकसद मॉर्निंग वाक करना नहीं बल्कि अपनी पत्नी को उसके जीवन का सबसे बड़ा धोखा देना था. गंभीरा कुमार ने पत्नी आरती को हाईवे पर चलती ट्रक के सामने धक्का दे दिया. ट्रक वाले ने बचाने की कोशिश की लेकिन आरती लोडेड ट्रक के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गंभीरा ने इसे दुर्घटना बताने और पत्नी की मौत में विलाप का ड्रामा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अयोध्या पुलिस ने आरती के परिजनों को सूचना दी और उनके आने तक आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. जब सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज पर पुलिस वालों की निगाह पड़ी तो खुद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उस फुटेज में नजर आया कि ट्रक जब करीब आई तो गंभीरा ने आरती को धक्का दे दिया. अयोध्या पुलिस ने आरती के भाई विक्रम की तहरीर पर दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और गंभीरा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया, 'हमने सीसीटीवी खंगाली. यह व्यक्ति अपनी पत्नी को ट्रक के सामने धक्का देते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Noida Crime News: लड़की का नहाते समय शख्स ने छिपकर बनाया अश्लील वीडियो, पकड़े जाने पर किया सुसाइड