Ayodhya Helicopter Service: एक तरफ अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण चल रहा है तो दूसरी ओर अयोध्या का समग्र विकास भी हो रहा है. 2024 में मंदिर के लोकार्पण से पहले अयोध्या में तमाम विकास के कार्य पूरे किए जाने हैं. इन दिनों अयोध्या में पर्यटन विभाग की तरफ से अयोध्या धाम के हवाई दर्शन भी शुरू किए गए हैं. इसमें लोगों को 7 से 8 मिनट की हेलीकॉप्टर (Helicopter) से अयोध्या की हवाई यात्रा कराई जाती है.


एबीपी गंगा की टीम ने भी इस हेलीकॉप्टर सेवा का जायजा लिया और देखा कि आसमान से राम नगरी अयोध्या का भव्य स्वरूप कैसा दिखाई देता है. इस हैलीकॉप्टर के जरिए आप आसमान से राम नगरी की हर एक खूबसूरती को निहार सकते हैं. इससे सरयू नदी का खूबसूरत नजारा, हनुमान गढ़ी और भव्य-दिव्य राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा जा सकता है. रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य आकाश से कैसा दिखता है, हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन, सूर्यकुंड समेत तमाम मंदिर, संध्या स्थल, सरयू नदी, राम की पैड़ी और अन्य जगह को आसमान से देखने का बेहद सुखद अनुभव होता है. 


हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह


रामनगरी का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी इस हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. ऊंचाई से राम नगरी के दर्शन करने के बाद इन लोगों ने एक सुर में कहा की जैसा सोचा था, राम नगरी का नजारा आकाश से उससे भी ज्यादा अद्भुत नजारा आया. आसमान से राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर यात्री काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से राम नगरी की हवाई यात्रा का भी अवसर मिलेगा. अब तो बस इंतजार है रामलला के स्थाई मंदिर में विराजमान होने का. 


जानिए- टिकट के लिए कितने पैसे देने होंगे


हेलीकॉप्टर के कैप्टन अरविंद पांडे ने एबीपी गंगा को बताया कि वह सालों से अलग-अलग जगह इस तरह की राइड्स करा रहे हैं। लेकिन राम नगरी में यह मौका मिलने से वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. लोगों में भी इस हेलीकॉप्टर की राइड को लेकर काफी उत्साह है. पर्यटन विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि रोजाना 90-100 के आसपास लोग हेलीकॉप्टर की राइड के लिए आ रहे हैं. रामनवमी के दौरान यह संख्या और भी अधिक रही. लोगों में आसमान से अयोध्या नगरी को देखने के लिए काफी क्रेज है. इस सेवा के लिए 3000 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है. 


ये भी पढ़ें- UP News: 'सबूत के नाम पर रस्सी और गाय का गोबर', हाईकोर्ट ने दी गो हत्या के आरोपी का अग्रिम जमानत