Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्वंयभू जगतगुरु परमहंस दास एक मुस्लिम बुजर्ग व्यक्ति से आपात्तिजनक और नफरत भरे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने और सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की आशंका पैदा की है. जानिये इस पूरी घटना के बारे में.
वीडियो में परमहांस दास, जो एक साधु के रूप में जाने जाते हैं. मोहम्मद हनीफ नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति से अभद्र और नफरती तरीके से बात कर रहे हैं. मोहम्मद हनीफ,जो सीतापुर के रहने वाले हैं और घर-घर जाकर चादरें बेचने का काम करते हैं. उन्हें परमहंस दास ने रोका और उनसे उनका आधार कार्ड मांगने लगे.
तू-तड़ाक की भाषा में सवाल पूछते हैं परमहंस दास
वीडियो में परमहंस दास हनीफ से तू-तड़ाक की भाषा में सवाल पूछते हैं. वो बोलते हैं तू आतंकवादी है क्या? कहां से आया? कैसे आया? बम ब्लास्ट करने तो नहीं आया? रेकी करने के लिए आया है, बम ब्लास्ट कर सकता है.
परमहंस दास ने हनीफ को अपमानित किया
उसके बाद परमहंस दास ने हनीफ के आधार कार्ड की जांच की और उन्हें संदिग्ध करार देते हुए कहा कि यह व्यक्ति अयोध्या के लिए खतरा है और कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होनें यह भी दावा किया कि हनीफ साधु-संतों की रेकी कर रहा है और बम धमाके की साजिश रच सकता है. परमहंस दास ने हनीफ को अपमानित किया. हनीफ बार-बार बोलता रहा कि वो सिर्फ चादर बेचने आया है.
वीडियो को भीम आर्मी चीफ ने एक्स पर पोस्ट किया
इस वीडियो को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और आग बबूला होते हुए बोले जिस के मुख्यमंत्री की भाषा ही असंवैधानिक हो वहां धर्म का चोला ओढ़े ठेकेदारों से इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जा सकती है? यह कोई बयान नहीं सीधी सांप्रदायिक हिंसा है.
जब सोच ही इतनी जहरीली हो तो ऐसे लोग धर्म और नैतिकता की बातें क्या सिखाते होंगे? क्या यही है धर्म की मर्यादा? धर्म का चोला ओढ़कर जहर उगलने वाले संत नहीं समाज के लिए खतरा और सांप्रदायिक अपराधी होते हैं.