UP Politics: यूपी में राज ठाकरे (Raj Thackeray) की अयोध्या यात्रा को लेकर सियासत गर्मा गई है. कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अब राज ठाकरे को अयोध्या (Ayodhya) की सीमा में घुसने और लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से बाहर ना निकलने लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने राज ठाकरे को रोकने के लिए आंदोलन की शुरुआत कर दी है, जिसके लिए गोंडा (Gonda) समेत पूरे प्रदेश में पोस्टर लगाने (Raj Thackeray Poster) की बात की जा रही है. 5 जून को लाखों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर चल कर उनको एयरपोर्ट पर उतरने नहीं देंगे.
बीजेपी सांसद ने लगवाए राज ठाकरे के खिलाफ पोस्टर
दिल्ली से वापस लौटे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज कर्नलगंज (Colonelganj) में राज ठाकरे को अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) ना आने व सीमा में न घुसने देने के लिए रणनीति बनाई. बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Worker) ने सौगंध खाई कि उत्तर भारतीय का अपमान भगवान श्रीराम का अपमान है और बिना माफी मांगे हम लोग राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा के अंदर और लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के बाहर निकलने नहीं देंगे. उन्होंने राज ठाकरे की राक्षस के रूप में तुलना कर डाली और कहा कि वो हिंदूवादी नहीं है. अब देखने वाली बात है कि जब 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या आएंगे तो बृजभूषण सिंह का क्या रणनीति होती है.
राज ठाकरे से माफी मांगने को कहा
बीजेपी सांसद ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं को सौगंध दिलाते हुए कहा, "हम सभी भगवान श्री राम के वंशज हैं हम अपना अपमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का अपमान मानते हैं. हम सौगंध राम की खाते हैं महाराष्ट्र से उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे जब तक हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते हम लाखों की संख्या में चलकर 5 जून को उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं देंगे. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि 2007 से उत्तर भारतीयों के नाम पर राज ठाकरे भेद कर रहा है और जिस मुंबई और मराठा की बात करता है उस मुंबई के निर्माण करने में 80% हिस्सेदारी देश के अन्य लोगों की है.
राज ठाकरे के बयान को बताया अपमान
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'वो कभी रिक्शे वाले को मारते हैं, कभी ठेले वाले को मारते हैं. विद्यार्थियों को मारे, पत्रकारों को मारे, सिनेमावालों को अपमानित किया. अभी तक इसका बयान रहता था मोदी अगर रहेंगे तो यह देश गर्त में चला जाएगा. अभी मोदी के खिलाफ और यूपी के खिलाफ बयान देते थे, उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयान देता थे और अब अपना रूप बदल लिया. अयोध्या दर्शन करने के लिए आना चाहते हैं. उनको रोकने के लिए कार्यक्रम बन रहा है और मैं निकल चुका हूं उनको रोकने के लिए पूरे प्रदेश में ही नहीं देशभर में पोस्टर लगना शुरू हो गया है. मैं किसी भी कीमत पर उन्हे लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने दूंगा.'
ये भी पढ़ें-