UP News: उत्तर प्रदेश में नगर निगम (Municipal Corporation Election) और नगर पालिका चुनाव (Nagar Palika Election) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए मंत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है.अयोध्या नगर निगम चुनाव की सफलता की जिम्मेदारी राजनीति का लंबा अनुभव रखने वाले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) को सौंपी गई है. उन्होंने मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और अयोध्या की राजनीतिक गणित को समझा.

इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा अयोध्या का चुनाव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अयोध्या और फैजाबाद की दो नगर पालिकाओं को मिलाकर नगर निगम बना दिया था, इसलिए उनके दूसरे कार्यकाल में होने जा रहे अयोध्या के नगर निगम चुनाव को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि अभी नगर निगम के वार्डो के परिसीमन का कार्य पूरा नहीं हुआ है और आरक्षण की सूची भी जारी नहीं हुई है लेकिन बीजेपी से अयोध्या मेयर का टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन है. ऐसे में सभी को साधना भी एक चुनौती है. 

बैठक के बाद यह बोले सूर्य प्रताप शाही

सूर्य प्रताप शाही ने कहा, 'यह संगठन की हमारी बैठक है और संगठन में अपनी तैयारियों की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने हर नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र के भीतर कुछ प्रमुख लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां दी हैं. उन्हें वहां के चुनाव की तैयारी के लिए जिम्मेदारी दी गई है.' यूपी में जनवरी से पहले स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे जिसकी तारीख की घोषणा कभी भी की जा सकती है. इसके लिए सभी पार्टियों की तरफ से तैयारियां चल रही हैं. 

ये भी पढ़ें -

शिवपाल यादव बोले- नेताजी के जाने के बाद कोई कलंक नहीं लेना चाहता, फोन पर अखिलेश को दिया ये जवाब