Swami Prasad Maurya News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ब्राह्मण समाज (Brahmin Community) को लेकर विवादित टिप्पणी की जिसपर अयोध्या (Ayodhya) के संतों ने आपत्ति जताई है. रामलला (Ramlala) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satyendra Das) ने कहा कि वह स्वयं पागल है और पागल जैसी भाषा बोल रहे हैं. पंडित और पुजारी में लोगों की जो आस्था है वह कम नहीं होने वाली है. वहीं, रेल मंत्रालय के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी (Anup Chaudhary)  ने कहा कि भगवान रामलला जी (Ramlala) का अपमान किया और साथ ही देशभर के साधु-संतों का सनातन संस्कृति का अपमान करने का काम किया है इसलिए देशभर के नौजवान साथियों से मेरा निवेदन है प्रार्थना है कि आप स्वामी प्रसाद मौर्य जी का बहिष्कार कीजिए.

तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा, 'उन्होंने कई अपशब्द भी कहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य की अगर इतनी लोकप्रियता होती तो चुनाव ना हारते जिस जनता ने उनको वोट नहीं दिया उसकी बात को कौन सुनने वाला है.' वहीं, अनूप चौधरी ने कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य जी को अपने मस्तिष्क है उसको ठीक करके बयानबाजी करनी चाहिए. सभी को पता है कि उनका क्या हाल हुआ था. जहां से भी चुनाव लड़े हैं. मोदी जी का और भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं मिला तो उनका क्या हाल होता सभी को पता है.इसका कोई अस्तित्व नहीं है मायावती जी के साथ रहे तो उनको धोखा दिया, बीजेपी को धोखा देने का काम किया है.'

सपा में हैं स्वामी प्रसाद तो अखिलेश यादव को देखना चाहिए - अनूप चौधरी

अनूप चौधरी ने कहा, 'अब समाजवादी पार्टी में है तो अखिलेश यादव जी को देखना चाहिए, अभी जुम्मा-जुम्मा कुछ दिन हुए हैं. सपा में अपना नंबर बढ़ाने के चक्कर में फिर से बयानबाजी शुरू कर दी है. अनर्गल बयानबाजी की, रामचरितमानस का अपमान किया, भगवान रामलला जी का अपमान किया और साथ ही देशभर के साधु-संतों और सनातन संस्कृतका अपमान करने का काम किया है. इसलिए देशभर के नौजवान साथियों से मेरी प्रार्थना है कि आप स्वामी प्रसाद मौर्य जी बहिष्कार कर दीजिए.'

ये भी पढ़ें -

Bageshwar Dham: हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानें- वजह?