Ayodhya News: के एम शुगर मिल की लापरवाही के चलते रामनगरी में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में जर्जर अवस्था में प्रयोग में लाई जा रही पानी की टंकी गिर गई और उसमे तीन कामगार दब गए. जिसमें से एक नवयुवक की जान चली गई जबकि दो कर्मचारी जिला अस्पताल में जिंदगी जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं. परिजनों का साफ तौर पर आरोप है कि यदि केएम शुगर मिल प्रशासन ने समय से टंकी को बदलवाया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती.
मामला अयोध्या जनपद के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के मसौधा KM शुगर मिल का है. जहां जर्जर अवस्था में मौजूद पानी की टंकी तीन कामगारो के ऊपर गिर गई, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शुगर मिल प्रशासन पहले घटना की सच्चाई छुपाने के लिए मिल का मुख्य गेट को बंद करवा कर स्थानीय लोगों और मीडिया को घटना स्थल तक जाने से रोके रखा और शुगर मिल प्रशासन कई घंटे तक मामले को अंदर ही मैनेज करने में लगा रहा.
हादसे में 2 घायल, 1 की मौतकरीब घंटों बाद जब स्थानीय लोगों ने हंगामा किया तो मीडिया को शुगर मिल घटना स्थल तक जाने दिया गया. इसके बाद प्राइवेट वाहन से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. घटना में थाना क्षेत्र के प्रवेश रावत की मौत हो गई. जबकि देवरिया निवासी विनोद कुमार और करमा कोडरी निवासी नंद कुमार पांडेय बुरी तरह घायल हो गए.
दूसरी तरफ मृतक युवक के परिजनों ने KM शुगर मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के संबंधी का आरोप है कि हादसे के बाद 45 मिनट तक लड़का पानी की टंकी के नीचे दबा रहा अगर समय रहते शुगर मिल प्रशासन ने ठोस कदम उठाया होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी.
मामले में क्षेत्राधिकारी ने क्या बोला?अयोध्या क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी का कहना है कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित मसोधा चीनी मिल में सुबह लगभाग 10:00 बजे पानी की टंकी गिरने से कुछ लोग उसमें दब गए, जिसमें से एक मजदूर की मृत्यु हो गई है और दो लोग घायल हैं और जो घायल है वह खतरे के बाहर बताएं जा रहा हैं अभी किसी को रेफर करने की स्थिति नहीं है. वही दोनों मजदूर खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ को लेकर जांच आयोग ने लोगों से मांगे साक्ष्य, नंबर और मेल आईडी जारी