Axiom 04 Mission: एक्सिओम 04 बुधवार शाम को लॉन्च होने वाला था, लेकिन उससे पहले एक निराशाजनक खबर मिली. जिसमें मिशन को फिलहाल कुछ तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल कर दिया गया है. जिस कारण भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लिए अंतरिक्ष में इतिहास रचने का सपना कुछ समय के लिए टल गया है. इस बारे में शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 6 बजे हमें सूचना मिली कि मिशन को स्थगित कर दिया गया है. अभी अगली तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
उन्होंने कहा कि हम मानसिक रूप से मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अगली तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. मैंने कल अपने बेटे से बात की थी वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट है और इस मिशन के लिए पूरी तरह उत्साहित है.
शुभांशु शुक्ला का यह मिशन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. क्योंकि शुभांशु भारत के उन चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं, जोकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
निजी अंतरिक्ष यात्रा में महत्वपूर्ण
यहां बता दें कि एक्सिओम 04 मिशन निजी अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी प्रयोगों को बढ़ावा देना है. मिशन के स्थगित होने से प्रशंसकों और शुभांशु के समर्थकों में निराशा जरूर है, लेकिन अभी उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. शुभांशु की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उनके परिवार और लखनऊवासियों को विश्वास है कि वह जल्द ही अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराएंगे.
लखनऊ के लिए बेहद ख़ास है मिशन
चूंकि शुभांशु शुक्ला लखनऊ निवासी हैं तो लखनऊ के निवासियों के लिए यह मिशन बेहद गर्व का विषय है, क्योंकि शुभांशु ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है. अब सभी की निगाहें मिशन की अगली तारीख को लेकर टिक गयीं हैं.