UP News: इस बार लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी हार हुई है. लेकिन इस बार से ज्यादा चर्चा फैजाबाद लोकसभा सीट यानी अयोध्या की हुई है. 'राम लहर' पर सवार होने का लगातार दावा कर रही बीजेपी को अयोध्या सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अवधेश प्रसाद पासी ने जीत दर्ज की है. 

अवधेश प्रसाद पहले विधायक थे और उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में जीत दर्जी की थी. लेकिन उन्होंने फैजाबाद सीट पर जीत दर्ज करने के बाद मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया, जहां से उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और अब उनके इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होना तय है.

UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े

क्या कहते हैं आंकड़ेंफैजाबाद सीट पर सपा के जीत की चर्चा भले पूरे देश में हुई हो लेकिन अगर फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट की बात करें तो आंकड़े कुछ और ही संकेत कर रहे हैं. दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने करीब 55 हजार वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया है.

हालांकि मिल्कीपुर सीट पर बीते विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने करीब 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें अपनी ही सीट पर कांटे की टक्कर मिली, इसके बाद भी उन्होंने बढ़त बनाए रखी. मिल्कीपुर सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार सपा को केवल आठ हजार वोटों की बढ़त ही मिल पाई है. ऐसे में यह संकेत करता है कि उपचुनाव में सपा की हार आसान नहीं होने वाली है.