Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजधानी देहरादून में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक हुई. कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी, सह प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए. पार्टी की आगामी रणनीति और टिकट वितरण के फार्मूले को लेकर बैठक में चर्चा हुई.


साल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की प्रदेश मुख्यालय में यह पहली बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई और विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत हासिल करने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय की गई. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. टिकट वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि सक्रिय युवा और महिलाओं की को मौका दिया जाएगा.


अविनाश पांडेय ने कही ये बड़ी बात 


इस बारे में बात करते हुए अविनाश पांडे ने बताया, 'देश में बदलाव की हवा है, जनता परिवर्तन को तैयार है. उत्तराखंड में निश्चित 2022 में कांग्रेस की सरकार आएगी.' उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. उत्तराखंड कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जल्द कांग्रेस के पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाने के सुझाव आये हैं, जिसपर अगला कदम उठाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में खोली जाएंगी बैंकों की 700 शाखाएं, इतने ही एटीएम भी लगेंगे


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम कानपुर में दिखा, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो