देहरादून, एबीपी गंगा। मन्नूगंज में एक ऑटो चालक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो ऑटो चालक को लेकर दून मेडिकल कॉलेज जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह (29) पुत्र हरजीत सिंह निवासी मन्नूगंज के रूप में हुई है। इंद्रजीत पेशे से ऑटो चालक था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार इंद्रजीत ने लव मैरिज की थी। उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। सुबह उसकी पत्नी गुरुद्वारे चली गई। थोड़ी देर बाद वह घर लौटी तो देखा कोहराम मचा हुआ।

पूरे मामले पर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।