नोएडा, एबीपी गंगा। आरटीओ दफ्तर के बाहर सैकड़ों ऑटो चालकों और किसानों ने अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। ऑटो चालकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी ना हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। वहीं, हंगामे के काफी देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऑटो चालकों के बीच पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों और ऑटो चालकों को समझाया जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे फिर प्रदर्शन करेंगे।

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि धरना-प्रदर्शन खत्म हो गया है और जो भी कानून के तहत संभव होगा वो ही मदद की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम इस पूरे मामले से डीएम और ARTO दोनों को ही अवगत करा देंगे जिसके बाद उचित कदम उठाया जायेगा।