Uttar Pradesh News: यूपी के औरैया (Auraiya) में दिबियापुर विधानसभा के सपा विधायक और पूर्व कन्नौज सांसद प्रदीप यादव (SP MLA Pradeep Yadav) आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसानों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करने की बात कही. इसके साथ ही सपा विधायक ने कहा कि किसानों को रात भर अपने खेतों की रखवाली डंडा लेकर करनी पड़ती है तो वहीं रात में पुलिस किसानों को परेशान करती है और कहती है कि भाग जाओ नहीं तो बदमाशों की श्रेणी में नाम लिख देंगे. हाल ही में एक किसान को आवारा पशु ने सिंग मार दिया और अब भी वह गरीब किसान घायल है और इलाज करा रहा है.


मुसीबत बनते जा रहे आवारा पशु
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाईवे से लेकर गांव में आवारा पशु मुसीबत बनते जा रहे हैं. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के जिलाधिकारियों को सड़कों पर टहल रहे आवारा मवेशियों को गौशालाओं में रखने के आदेश दे चुके हैं लेकिन इसके बाबजूद भी गौशालाओं में महज खानापूर्ति दिख रही है. आवारा पशु हाईवे पर हादसों को दावत देते दिख रहे हैं तो वहीं गांव में किसानों की फसलें बर्बाद करते दिख रहे हैं. यही वजह है कि किसान आवारा पशुओं से परेशान है और अपनी पीड़ा अधिकारियों को सुना रहा है लेकिन इसके बाद भी अधिकारी इन किसानों की शिकायत का समाधान नहीं करते दिख रहे हैं.


'...किसानों की लड़ाई में इस्तीफा देकर कूद पड़ूंगा', मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक का बयान


जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
सपा से विधायक और कन्नौज जिले के पूर्व सांसद प्रदीप यादव सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे और जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया और जल्द ही इसका निस्तारण करने की बात कही. वहीं जिलाधिकारी ने भी सभी किसानों और विधायकों को आश्वासन दिया और ब्लाक के अधिकारियों को इन जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजने की बात कही जिससे किसानों की बर्बाद हो रही फसल को बचाया जाए.


क्या कहा सपा विधायक ने
वहीं सपा विधायक प्रदीप यादव ने कहा, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी ये आवारा पशु गौशालाओं में नहीं बल्कि किसानों के खेतों पर नजर आते हैं और किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसान दिन रात लाठी डंडों के साथ रखवाली करता है तो रात में राउंड कर रही पुलिस किसानों को धमकी देती है और कहती है कि बदमाशों की श्रेणी में डाल दूंगा.


Mahant Narendra Giri Case: क्या आनंद गिरि को मिलेगी बेल? कल फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट