UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने पहले तो नाबालिग के साथ मारपीट की इसके बाद पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने भी उसे पीटा. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर नाबालिक ने खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने पुलिस में मोबाइल चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. मोबाइल मिलने के बाद भी पुलिस को बुलाकर उसके साथ बुरी तरह लात घूसों से मारपीट की गई. इससे आहत होकर उसने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Continues below advertisement

परिजनों का क्या आरोप हैमामला औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव परसु का है. आत्महत्या करने वाले नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि, एक दिन पहले गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में उससे पहले तो बुरी तरह मारपीट की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो पुलिस को बुलाकर मारपीट की जिससे आहत होकर नाबालिक ने फांसी लगाकर जान दे दी.

UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट

Continues below advertisement

मृतक की विधवा मां ने क्या बतायानाबालिग मृतक की विधवा मां ने अपने इकलौते बेटे की मौत की वजह गांव के दो युवकों के साथ साथ पुलिस की पिटाई भी बताई है. विधवा महिला ने अपने बेटे की मौत पर आंसू बहाते हुए बताया कि, गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने मेरे बेटे गौतम पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की. इसके बाद पुलिस को सूचना भी दी जबकि मोबाइल मिल गया था. पुलिस ने भी गौतम की पिटाई की. पुलिस गौतम को थाने में ले गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर गौतम ने फांसी लगाकर जान दे दी है.

अधिकारी ने क्या बतायाइस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी ने बताया, गौतम ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नाबालिग होने के नाते उसका पोस्टमार्टम पैनल के जरिए किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. इनका एक दिन पहले मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुआ था. गांव के 2 लोगों पर मृतक के परिजनों ने आरोप भी लगाया है. पुलिस इस विवाद में नाबालिग को थाने नहीं ले गई थी. बता दें कि इस पूरे मामले में 12 साल के नाबालिक की खुदकुशी की वजह चाहे जो भी हो लेकिन पुलिस पर जरूर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है

UP By-Election: रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव नहीं लडे़गी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह