Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में सियासत गर्म है और विपक्ष इन दिनों मुद्दों को लेकर सरकार को बार बार कटघरे में खड़ा किए हुए है. औरैया (Auraiya) जिले में कुछ महीने पहले एक शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद प्रशासन व शासन की मदद से पीड़ित परिवार को 3 लाख का राहत चेक दिया गया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने एक ट्वीट किया तो यह चर्चा का विषय बन गया. जब बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तक पहुंची तो इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया (Etawah MP Ramshankar Katheria) द्वारा पीड़ित परिजन को तीन लाख की राहत राशि दी गयी. सपा पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि सपा घिनौनी राजनीति न करे, बीजेपी सरकार सबके लिए है.
औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के वेशौली गांव में नबम्बर में एक शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को प्रशासन व शासन ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था. पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास से लेकर आयुष्मान कार्ड व मौके पर एक लाख का चेक दिया गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी और इटावा से लोकसभा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने 3 लाख का चेक दिया, लेकिन प्रशासन की पोल तब खुली जब पीड़ित परिवार को दिया गया 3 लाख का राहत चेक बाउंस हो गया.
बाउंस नहीं, कैंसल किया-डीएमइसके बाद इस मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी ने एक गजब का बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि चेक बाउंस नहीं हुआ था बल्कि कैंसल किया गया था, क्योंकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहीं भी पिटाई से मौत की वजह नहीं निकली बल्कि किडनी में बीमारी होने की वजह आई थी.
अखिलेश यादव ने साधा निशानाइधर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के इस बयान जारी होने के बाद सपा ने फिर एक बार सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा कि "नकली संवेदना का नकली चेक. दलित बच्चे की पिटाई से हुई मौत के बदले मुआवजे का चेक जब बैंक में खारिज हो गया तो अब बीजेपी का शासन-प्रशासन मुंह छिपाने के लिए कह रहा है कि वो चेक प्रतीकात्मक था, इससे बचकानी बात और क्या होगी. बीजेपी में सब कुछ प्रतीकात्मक है, अच्छा हो कहा जाए छलात्मक है."
यूपी सरकार ने दोबारा दिया चेकसपा मुखिया अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े हुए तो उत्तर प्रदेश के मुखिया ने पीड़ित परिवार को कैंसल हुए 3 लाख की राहत राशि चेक को दोबारा दिया. इसका अधिकारिक बयान खुद इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने दिया और एक बार फिर सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा को घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए, बीजेपी सरकार सबके लिए है सबका विकास होगा.