उत्तर प्रदेश के औरैया में साइबर ठगी के मामले में विवेचना करने आई हरियाणा पुलिस के डर से एक युवक छत से कूद गया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये पूरा मामला औरैया के थाना कोतवाली क्षेत्र के ओम नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. जहां हरियाणा के फरीदाबाद से साइबर थाना पुलिस एक मामले में विवेचना करने आरोपी अंकुर चतुर्वेदी के घर पहुंची थी. हरियाणा पुलिस को अचानक घर पर देखकर अंकुर बुरी तरह से घबरा गया, जिसके बाद उसने घर से भागने की कोशिश की.
पुलिस को देख छत से कूदा युवकअंकुर को भागते देख पुलिस ने उसे घेरना शुरू कर दिया, जिसके बाद किसी तरह तेजी से घर की छत की भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी ने आव देखा न ताव और छत से छलांग लगा दी और वो बुरी तरह घायल हो गया.
अंकुर के छत से कूदते ही पूरे घर में हड़कंप मंच गया और पुलिस के भी हाथ पैर फूलने लगे, जिसके बाद पुलिस तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इसके बाद हरियाणा पुलिस वापस लौट गई. इधर इलाज के दौरान अंकुर चतुर्वेदी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में मृतक के परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
औरैया पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की विधिक जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इनपुट- विशाल त्रिपाठी