गोंडा, एबीपी गंगा। यूपी के बुलंदशहर में बीते दिनों साधुओं की निर्मम हत्या की वारदात के बाद साधु महात्माओं में दहशत है। बीती रात गोंडा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा के पास एक आश्रम कुटी में दो बाइक में सवार चार बदमाशों ने महंत हमला करने का प्रयास किया। आश्रम कुटी के महंत रोज रात की तरह जब वह अपने पोखर में पानी देखने गए थे और फिर वापस लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। किसी तरह महंत ने भागकर अपनी जान बचायी।


भागने के प्रयास में महंत को गिरने से काफी चोटें आई और यही नहीं बदमाशओं से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। महंत ने किसी तरीके से कमरे के अंदर जाकर अपनी जान बचाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए पीड़ित महंत का मेडिकल परीक्षण करवाकर अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुटी गई। पुलिस के मुताबिक जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीते दिनों पोखर में मछली पकड़ने को लेकर कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था, इस हमले को विवाद से जोड़कर दिखा जा रहा है।


आपको बता दें कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा के पास छोटे बाबा का आश्रम है, जहां पर एक बड़ा सा तालाब है, जिसमें मछली भी पाली जाती हैं। बाबा का कहना है कि बीते दिनों कुछ लोगों द्वारा मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि बाबा अभी तक पहचान नहीं कर पाये हैं, क्योंकि सभी बदमाश अपने चेहरे को गमछे से लपेटे हुए थे। बाबा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा के पास छोटे बाबा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है उनका मेडिकल परीक्षण करवाकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी।