Atique Ahmed News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले का माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) से कनेक्शन जुड़ता नजर आ रहा है जिसके बाद अतीक अहमद यूपी पुलिस (UP Police) की रडार पर आ गया है. इस बीच अतीक अहमद को अब अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है. अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में उसकी सुरक्षा को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें अहमदाबाद जेल से यूपी जेल (UP Jail) में प्रस्तावित ट्रांसफर (Transfer) का विरोध किया गया है. याचिका में फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounter) की आशंका जताई गई है. 


अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अतीक के वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उसके फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा की मांग की है. याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का भी विरोध किया गया है और कहा कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयानों से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में कहा गया है कि अगर उन्हें यूपी लाया भी जाता है तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाए जाए. 


अतीक अहमद को क्यों लगा डर?


उमेश हत्याकांड में अतीक अहमद का कनेक्शन सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में साफ कहा था कि वो ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. वहीं आज बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी बिकरू कांड के विकास दुबे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अतीक की गाड़ी भी पलट जाय तो उन्हें इस पर कोई हैरानी नहीं होगी. सुब्रत पाठक ने उमेश हत्याकांड को सीधी यूपी सरकार पर हमला बताया और कहा कि जब विकास दुबे नहीं बचा तो, इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है.


प्रयागराज में शुक्रवार को बसपा विधायक राजूपाल की हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अतीक अहमद पर सीधा आरोप लगाया है, जिसके बाद अतीक यूपी पुलिस की रडार पर आ गया है. इस मामले में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अरबाज को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. एक आरोपी सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है जबकि आज अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर चल रहा है. इस घर में अतीक का परिवार रह रहा था. 


ये भी पढ़ें- BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले- विकास दुबे नहीं बचा तो ये भी नहीं बचेंगे, अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो...