Atiq Ahmed Shot Killed: उमेश पाल शूटआउट में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई टल गई है. आयशा नूरी की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस ने आज जवाब नहीं दाखिल किया है, सीजेएम कोर्ट ने दो दिन में धूमनगंज पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है. वहीं अब 26 अप्रैल को सरेंडर अर्जी पर अगली सुनवाई होनी है, आयशा के वकीलों के जरिए प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की है. आयशा का नाम पुलिस की तफ्तीश में सामने आया था. 


अतीक की बहन आयशा नूरी मेरठ की रहने वाली है और आयशा नूरी के घर पर उमेश पाल मर्डर केस का बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था, इसके बाद पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज चुकी है.


आज सोमवार (24 अप्रैल) को जांच के लिए गई पुलिस को माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले हैं. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने बताया कि अतीक के कार्यालय में खून से सना चाकू और खून से सने कपड़े मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूनों को एकत्र कर लिया है जिसका विश्लेषण किया जाएगा, उसके बाद ही पता चल सकेगा कि यह मानव रक्त है या किसी पशु का. इससे पहले पुलिस ने इसी कार्यालय से कई हथियार और करीब 70 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी.


बता दें कि प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात मेडिकल चेकअप के लिए जाते समय पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई अशरफ के मीडिया के कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है.


UP Politics: निकाय चुनाव पर सीएम योगी का नया नारा- 'रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती'