Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. रामगोपाल यादव ने कहा-  अतीक और उनके भाई की हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कहां था कि मिट्टी मे मिला देगे यह एक तरह से मुख्यमंत्री का आदेश फरमान था जो कुछ हुआ है यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है. सपा नेता ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के खात्मे की तरफ जाने वाला घटना है राजशाही में ही ऐसा होता था राजा हीं सब कुछ होता था देश उसी तरफ जा रहा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया है अतीक सिर्फ एक केस में ही अतीक को सजा हुई है लेकिन मीडिया ने अतीक को माफिया बना दिया.

'तो बड़े से बड़े लोग फंस जायेंगे...'उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के कुछ निकट के बड़े अधिकारी माफियाओं के साथ मिले हुए है व्यापर कर रहें है, उन्हीं के हाथो यह सब होना थी. अगर जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े से बड़े लोग फंस जायेंगे.

Shooter Lovelesh Tiwari: अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपी लवलेश की पहली तस्वीर आई सामने, पिता और भाई ने दी प्रतिक्रिया

रामगोपाल ने कहा कि अतीक 89, 91, 93 में निर्दलीय विधायक बने, फूलपुर से सपा से सांसद रहे.. तो क्या कोई गुंडा बदमाश इतने चुनाव जीत सकता है. मैं अतीक का बचाव नहीं कर रहा लेकिन भारत का संविधान किसी को पकड़ कर मारने की इजाजत नहीं देता.

उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है कि कानून व्यवस्था के माध्यम से लोगो को गलत है तो फांसी पर लटका दे लेकिन पुलिस को अधिकार नही है कि किसी को पकड़ कर मार दे. रामगोपाल ने कहां कि इलाहाबाद में चर्चा है कि अतीक के नाबालिग बच्चों की भी हत्या हो जाएगी.