Atiq Ahmed News: उमेश पाल शूटआउट (Umesh Pal Shootout Case) केस की जांच कर रही पुलिस को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला, जिसे लेकर पुलिस की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ये पोस्टर कब और कहां छपा, इसे छपवाने का मकसद क्या था इस पर अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई हैं. कई प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. माना जा रहा है कि ये पोस्टर अतीक के गुर्गों द्वारा छपवाया गया था. 


दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में रिमांड पर लिए पांच आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को बीते मंगलवार को ये पोस्टर अतीक अहमद के घर से मिला था. इस पोस्टर में लिखा था, 'रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है.' इस पोस्टर का मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अब भी नए सवेरे की उम्मीद है. अतीक पर 101 मुकदमे होने और एक मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद भी उन्हें लगता है कि अतीक अहमद बाहर आएगा और उनका साम्राज्य फिर से स्थापित हो पाएगा.    





विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस के हाथ खाली


खबरों की मानें अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर उसके समर्थकों द्वारा छपवाया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर जारी किया जाना था. इसके अलावा कुछ पोस्टर प्रमुख जगहों पर लगाए जाने थे, पोस्टर से साफ है कि अतीक के गुर्गे मानते हैं कि उसके अपराध का साम्राज्य फिर से स्थापित होगा और जिसे अतीक या उसका बेटा असद चलाएगा.


इन पोस्टरों के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि ये पोस्टर किस प्रिंटिग प्रेस में छापा गया है. इसे लेकर पुलिस ने करेली इलाके की कई प्रिंटिंग प्रेस पर भी छापेमारी की है लेकिन अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है. वहीं दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि ये पोस्टर 2012 यूपी विधानसभा चुनाव का भी हो सकता है. अतीक अहमद ने ये चुनाव जेल से ही लड़ा था. उस वक्त भी ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे. 


ये भी पढ़ें- UP News: रामनगरी अयोध्या में विकास कार्य देख सीएम योगी के मुरीद हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कही ये बात